Top

Upcoming Events:

!! Shrimad Bhagwat Katha - Rajasthan:- 17-12-2024 To 23-12-2024, Time:- 3:00 pm To 6:30 pm, Place: - Keshar baba dham, Manda bheem singh, Kishangarh, Jaipur, Rajasthan !!

गौ सेवा धाम के सफल रेस्क्यू किये गए जीवों की कहानियाँ।

गौ सेवा धाम के सफल रेस्क्यू किये गए जीवों की कहानियाँ।
News Url - https://youtu.be/u6PiGvFlLJk?si=8kxNd9pkLiOtC2rd

एक छोटा सा पिल्ला जो जब गौ सेवा धाम में आया था तब उसका एक पैर टूट गया था काफी दिनों तक इलाज न होने की वजह से उसके पैर की हड्डी में सड़न बन गयी और डॉक्टर्स को उसका पैर निकलना पड़ा। तीन पैरों पर अब वह बिलकुल सही है। 
 
एक छोटा सा बन्दर जिसका नाम अमेरिका में रहने वाली diane basile जी ने मियागी रखा था उसके एक हाथ और एक पैर दोनों बिजली के झटके के कारण कट गए और उसके घाव में पस पड़ गया जिसके वजह से उसके बचने की संभावना बहुत कम थी पर जिसकी किस्मत में जीवन होता है, उसे भगवान् बचाता है। 
ऐसे ही बहुत सारे  घटनाएं हैं जिसमें जीवों की जान बचना संभव नहीं होता पर गौ सेवा धाम हॉस्पिटल की पूरी लगन और कोशिश से हम जीवों को बचा पाते हैं। 
हमारी आपसे यही प्रार्थना है कि अगर आप मदद करने में सक्षम नहीं हैं तो गौ सेवा धाम हॉस्पिटल को सूचना दें ताकि हम आपकी मदद कर सकें। 

Join your hand with us for a better life and beautiful future.